फेक न्यूज अलर्ट:15 साल बाद ऑफ एयर नहीं होगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', शो के एक्टर्स ने बताया इसे अफवाह




कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 15 साल बाद ऑफ एयर हो रहा है। दैनिक भास्कर ने इस खबर की पुष्टि के लिए शो से जुड़े एक्टर्स से बातचीत की। बता दें कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं। हाल ही में शो को जॉइन करने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधवानी कहती हैं, ‘हमारा शो टीआरपी के मामले में काफी अच्छा कर रहा है। शो को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में भला ये ऑफ एयर कैसे हो सकता है? वैसे, हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। मुझे पूरा यकीन है इसमें कोई सच्चाई नहीं।’ वहीं लीड एक्टर रोहित पुरोहित ने भी इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस शो को खूब एंजॉय कर रहे हैं। ऑफ एयर जाने की बात पूरी तरह से अफवाह है।’ कई हफ्तों से TRP लिस्ट के टॉप 5 में जगह बनाए हुए है शो
प्रोडक्शन हाउस के करीबी की मानें तो ये न्यूज पूरी तरह से फेक है। पिछले कई हफ्तों से यह शो टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में शामिल है। ऐसे में चैनल किसी शो को अचानक से बंद करने का फैसला क्यों लेगा? अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार शो के ऑफ एयर होने की खबर आई कहां से ? दरअसल, शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि इस शो ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। शो की टीआरपी भी गिरी। प्रोग्रामिंग टीम की तरफ से शो को बंद करने का नोटिस भी दिया गया। जब उन्हें शो ऑफ एयर करने का नोटिस मिला तब शो की टीआरपी अचानक बढ़ गई। बता दें, रंजन ने अपने इंटरव्यू में प्रोग्रामिंग टीम से मिले जिस नोटिस की बात कही थी वो तकरीबन 4 साल पुरानी है। जी हां, 4 साल पहले टीम ने प्रोड्यूसर को नोटिस भेजा था। जिसका जिक्र उन्होंने अपने इस हालिया इंटरव्यू में किया। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का पहला एपिसोड 12 जनवरी, 2009 को प्रीमियर हुआ था। यह सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है।



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply